नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने जीजा साले की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 5 मोबाइल और दो बाइक बरामद किया गया है.
पुलिस ने आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय विक्रम उर्फ विक्की और 21 वर्षीय अमित के रूप में की है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 21 मामले सुलझाने का दावा किया भी किया है.
पुलिस ने जीजा-साले को किया गिरफ्तार साउथ ईस्ट के डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि स्नैचिंग व लूटपाट की घटनाओं को कम करने और बदमाशों की धर पकड़ के लिए सभी थाना पुलिस लगातार सक्रिय है. एसीपी कालकाजी जी गोविंद शर्मा और SHO अनन्त कुमार गुंजन की देखरेख में टीम लगातार इलाके में गश्त कर रही थी.
पुलिस ने आरोपियों को मौके पर दबोचा
इसी बीच अमर कालोनी इलाके में विशेष एंटी स्नैचिंग पिकेट लगा कर जांच की जा रही थी. तभी लाजपत नगर की तरफ से बाइक पर दो लड़के आते हुए दिखाई पड़े. पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह लोग यू टर्न लेकर भागने की कोशिश करने लगे, हालांकि सतर्क पुलिसकर्मियों ने दोनों को मौके पर ही धर दबोचा.
आरोपी आपस में जीजा और साला
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी आपस में जीजा और साला हैं. पुलिस ने बताया कि ये दोनों आरोपी पहले भी स्नैचिंग और चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. दोनों पहले बाइक चोरी करते थे, फिर चोरी की बाइक से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे.
पुलिस के अनुसार विक्रम उर्फ विक्की पहले अपनी पत्नी के साथ ही स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था. अक्टूबर, 2018 में गोविंदपुरी में मोबाइल स्नैचिंग के आरोप में दोनों पति पत्नी गिरफ्तार हुए थे. विक्रम पिछले महीने ही जमानत पर छूट कर बाहर आया था. उसके बाद अपने साले के साथ स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने लगा था.