दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

कहानी मोबाइल चोरों की! कई KM दूर जा मोबाइल चुराता, IMEI नंबर बदलता और फिर बेच देता - मोबाइल स्नेचिंग

दोनों आरोपियों ने वारदात के समय अपने- अपने चेहरे ढके हुए थे. दोनों आरोपी ईस्ट दिल्ली के रहने वाले हैं और वहां से आकर मध्य जिला के पाश इलाके में मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे.

मदर ड्रीम प्ले स्कूल में मनाया गया तीज महोत्सव ETV BHARAT

By

Published : Aug 3, 2019, 8:07 PM IST

नई दिल्ली:मध्य जिला की पुलिस के स्पेशल स्टाफ टीम ने दो स्नेचरों सहित दो खरीददार को भी गिरफ्तार किया है. स्नेचरों के नाम संदीप और दीपक हैं.

मदर ड्रीम प्ले स्कूल में मनाया गया तीज महोत्सव

संदीप और दीपक चोरी की बाइक और स्कूटी को वारदात में इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने आरोपियों को मिंटो रोड के रंजीत सिंह फ्लाई ओवर के पास से उस समय गिरफ्तार किया जब ये वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.

पुलिस ने बताया कि ये दोनों आरोपियों ने वारदात के समय अपने- अपने चेहरे ढके हुए थे. दोनों आरोपी ईस्ट दिल्ली के रहने वाले हैं और वहां से आकर मध्य जिला के पाश इलाके में मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. फिर वहां से वापस ईस्ट दिल्ली में मोबाइल को बेच देते थे. पुलिस ने बताया कि ये जिनको मोबाइल बेचते थे वो इन मोबाइल का IMEI नंबर चेंज कर उसे बेच देता था.

पुलिस ने रिसीवर समर और दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 50 महंगे मोबाइल, IMEI नंबर चेंज करने वाली मशीन, लेपटॉप, सी पी यू, और चोरी की 4 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद कर ली है. पुलिस अब इनसे मालूम करने की कोशिश कर रही है कि अब तक ये कितनी वारदतों को अंजाम दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details