दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

रोहिणी पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, 17 मामलों का खुलासा

रोहिणी साउथ थाना पुलिस ने दो कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस गिरफ्तारी से स्नैचिंग और चोरी के 17 मामलों का खुलासा किया.

Two vehicle thieves arrested
दो वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Oct 18, 2020, 9:25 AM IST

Updated : Oct 18, 2020, 11:34 AM IST

नई दिल्ली:रोहिणी साउथ थाना पुलिस ने दो कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस गिरफ्तारी से स्नैचिंग और चोरी के 17 मामलों का खुलासा किया है. बता दें कf दोनों ही चोर पिछले कुछ दिनों से लगातार रोहिणी और आसपास के इलाकों में वाहन चोरी और झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे .जिनको पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया.

रोहिणी पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार


रोहिणी साउथ थाना पुलिस झील वाला पार्क के पास बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एसआई विरेंदर, हेड कांस्टेबल प्रदीप, कॉन्स्टेबल बलजीत ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उनको नीले रंग की बाइक पर दो लड़के आते हुए दिखाई दिए, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने लगे.



पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

तभी पुलिस ने पीछा करके दोनों युवकों को बाइक समेत रोक लिया और उनसे पूछताछ की गई तो, खुलासा हुआ कि यह एरिया के कुख्यात वाहन चोर है. जिनकी पहचान 25 साल शिवपाल और 26 साल के शिवा के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिल भी बरामद की है. यह दोनों चोर पहले भी सात आपराधिक मामलों लिप्त रह चुके हैं. फिलहाल पुलिस लगातार दोनों वाहन चोरों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details