नई दिल्ली:अलीपुर थाना इलाके में दस दिन पहले हुई लूट की वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी उस समय हुई जब बदमाश बीस किला इलाके के नजदीक लूटी गई कार में सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे.
बदमाशों के पास से पुलिस ने भरी हुई देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद की है. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने चुराई गई एक बाईक भी बरामद की है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अलीपुर, नरेला और बादली इलाके में लूटपाट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही थी. एक के बाद एक लूट की वारदातों से यहां से निकलने वाले लोग भी सहमे हुए थे. पुलिस इस तरीके के गैंग को पकड़ने में लगी हुई थी. इसी के चलते पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली और 2 बदमाशों को लूटी गई कार के साथ धर दबोचा.
सीपी गौरव शर्मा ने बताया कि बीती दो जुलाई की शाम को कार्नीवाल फार्म के नजदीक तीन बाईक सवार हथियारबंद बदमाशों श्यामसुंदर अग्रवाल नाम के व्यक्ति से उसकी स्विफ्ट कार छीन ली थी.