नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली सटे नोएडा में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने कहा कि ये हत्या लूट के विरोध में हुई थी. साथ ही दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के कब्जे से लूटे हुए 16 हजार रुपये में से 10 हजार नगदी समेत मोबाइल और घड़ी बरामद कर लिया गया है.
बुजुर्ग की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार 4 दिन पहले हुई था मौत
पुलिस ने बताया कि 4 दिन पहले दादरी कस्बे में एक बारात आई थी, जहां पर बुजुर्ग के पास एक नोटों का भरा हुआ बैग देखकर दोनों युवकों ने बुजुर्ग को बहाने से एक लकड़ी के टाल पर ले गए और उसके सर पर लकड़ी से वार कर उसको चोटिल कर दिया और उसका बैग लेकर फरार हो गए. जिससे बुजुर्ग की चोट लगने से मौत हो गई थी.
बाराती को लूटते थे
फिलहाल पुलिस ने इनकी पहचान शाजिद और गुड्डू रुप में की है. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जो लोग बारातों में रुपये उड़ाते हैं, उनको वह लूटने का काम करते है. इसी दौरान आरोपियों की नजर बरात में आए बुजुर्ग रामपाल के बैग पर चली गई, जिसमें लाखों रुपये थे. इनको लगा कि इस बुजुर्ग से वह बैग आसानी से छीन लेंगे. लेकिन बुजुर्ग ने लूट का विरोध किया तो, इन्होंने लकड़ी से वार कर दिया, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई.