नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने खुले में अवैध तरीके से शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान सूरज सिंह के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस टीम ने अवैध शराब के 110 क्वार्टर भी जब्त किए है.
बाबा हरिदास नगर: अवैध शराब बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 110 क्वार्टर जब्त - Police arrested person
बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने खुले में अवैध तरीके से शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान सूरज सिंह के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम ने इंदिरा मार्केट के पास एक गली में एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते हुए देखा. पुलिस टीम ने तुरंत उसके पास पहुंच कर उसे दबोच लिया और उसके पास से मिले प्लास्टिक के कट्टे में से अवैध शराब के 110 क्वार्टर जब्त किए. फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे अभी भी पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पहले भी और कितने मामलों में शामिल रह चुका है.