नई दिल्ली/फरीदाबाद :हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने अब अपने ही हेड कांस्टेबल राजकुमार और राजू को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने विकास चौधरी के पीएसओ को भी गिरफ्तार किया है. उस पर गैंगस्टर कौशल को विकास चौधरी का नंबर और उसकी मुवमेंट की जानकारी देने का आरोप है.
पुलिस जांच में ये भी पता चला है कि राजकुमार कौशल की मां से मिलकर इस मदद के बदले करीब 3 लाख रुपये भी लेकर आया था. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश सचिन कौशल और गुड़गांव की भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए आरोपी नीरज का जब आमना-सामना कराया गया, तब हेड कॉस्टेबल राजकुमार उर्फ राजू का नाम सामने आया.