नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पीछे से गला चोक कर लूटपाट करने वाले गैंग का पटेल नगर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. बीते एक सप्ताह में इस गैंग ने पटेल नगर में दो वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर दोनों वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वह केवल बुजुर्गों और बच्चों को निशाना बनाते थे, क्योंकि उन्हें काबू करना आसान होता है.
इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी रोहित मीणा ने बताया है कि पश्चिम पटेल नगर में रहने वाली 82 साल की शकुंतला दीवान बीते 23 अक्टूबर को खरीददारी कर घर लौट रही थीं. वह जब घर की सीढ़ियां चढ़ने लगी तो बदमाशों ने पीछे से मुंह बंद कर उनसे सोने की चूड़ियां, कान के इयररिंग और पर्स छीन लिया. पर्स में लगभग एक हजार रुपये रखे हुए थे. इस बाबत शिकायत मिलने पर पटेल नगर थाने में लूट का मामला दर्ज किया था.
गला दबाकर बच्चे को भी लूट लिया