नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर की पुलिस ने गुलेल गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित, जाकिर और नसरुद्दीन के रूप में हुई है. तीनों आरोपी दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी के 8 मामले सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
4 अक्टूबर को आया था मामला
साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि 4 अक्टूबर को गाजियाबाद के शास्त्री नगर के रहने वाले एक शिकायतकर्ता ने बताया था कि पुल प्रहलादपुर इलाके के सूरज कुंड रोड के पास अपनी कार को पार्किंग में खड़ा करने के बाद बाजार गए थे. जब बाजार से वापस आए तो देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा पड़ा है और उसमें रखा आईपैड, लैपटॉप बैग और दस्तावेज गायब थे. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए एसीपी की देखरेख में एसएचओ अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया है.