नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नांगलोई पुलिस कंट्रोल रूम की पेट्रोलिंग टीम ने शराब तस्करी के आरोप में 2 महिलाओं सहित एक ऑटो ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. जिसके ऑटो में शराब की तस्करी की जा रही थी. इनके पास से 198 क्वार्टर अवैध शराब बरामद करने के साथ ऑटो रिक्शा को भी जब्त किया गया.
दिल्ली: शराब तस्करी के आरोप में 2 महिलाओं सहित ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार
नांगलोई पुलिस कंट्रोल रूम की पेट्रोलिंग टीम ने शराब तस्करी के आरोप में 2 महिलाओं सहित एक ऑटो ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. जिसके ऑटो में शराब की तस्करी की जा रही थी.
डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार, हेड कांस्टेबल सतवीर और कांस्टेबल रोहित मोबाइल पेट्रोलिंग वैन में रोहतक रोड पर पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान उन्हें अन्य पेट्रोलिंग स्टाफ से एक ऑटो के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की.
कुछ देर बाद पुलिस टीम ने बहादुरगढ़ की तरफ से आ रहे एक ऑटो रिक्शा को चेकिंग के लिए रोका जिसमें ऑटो चालक के अलावा दो महिलाएं बैठी हुई थी. जब ऑटो की तलाशी ली गई तो ऑटो से 198 क्वार्टर शराब बरामद हुई.
नांगलोई थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज
इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन में की गई जिसके बाद नांगलोई थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.