नई दिल्ली/गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच ने फरुखनगर इलाके में हुई डकैती की वारदात को सुलझाते हुए वारदात में शामिल 2 को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. दरअसल, बीती 6/7 सितंबर की सुबह फरुखनगर इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया और 3 से 4 लाख रुपये और सोना-चांदी के आभूषणों को लूट मौके से फरार हो गए थे.
एसीपी क्राइम की माने तो पुलिस ने वारदात में शामिल यूपी के रहने वाले दो आरोपी जिसमे वकील और आरिफ को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. एसीपी क्राइम ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपी पहले फरुखनगर की इसी डेयरी पर काम कर चुके थे और पैसे के लेन देन के चलते दोनों में कहासुनी भी हुई.