नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिनों दिन सोने की तस्करी का मामला बढ़ता ही दिख रहा है. कस्टम विभाग की कड़ी निगरानी के बावजूद तस्करों के हौंसले कम होते नहीं दिख रहे हैं.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को एक और मामला सामने आया है. सोने की तस्करी में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक ने तस्करी के लिए इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स का उपयोग किया था. कस्टम अधिकारी के अनुसार बरामद किए गए सोने की कीमत 33 लाख रुपये है.
आरोपी को टर्मिनल तीन से पकड़ा गया
आईजीआई एयरपोर्ट कस्टम के एडिशनल कमिश्नर डॉक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि मलेशिया के कुआलालंपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट नंबर 6E- 1822 टर्मिनल- 3 पर आई थी . इसके बाद ग्रीन चैनल में सभी यात्रियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान आरोपी पर संदेह हुआ और उसे जांच के लिए रोका गया.