दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

पियानो और पंखे में छुपा रखा था 33 लाख का सोना, मलेशिया से आते ही कस्टम ने दबोचा - custom officer delhi

सोने की तस्करी में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक ने तस्करी के लिए इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स का उपयोग किया था. कस्टम अधिकारी के अनुसार बरामद किए गए सोने की कीमत 33 लाख रुपये है.

पियानो और पंखे में छुपा रखा था 33 लाख का सोना etv bharat

By

Published : Jul 13, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 9:22 AM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिनों दिन सोने की तस्करी का मामला बढ़ता ही दिख रहा है. कस्टम विभाग की कड़ी निगरानी के बावजूद तस्करों के हौंसले कम होते नहीं दिख रहे हैं.

पियानो और पंखे में छुपा रखा था 33 लाख का सोना

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को एक और मामला सामने आया है. सोने की तस्करी में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक ने तस्करी के लिए इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स का उपयोग किया था. कस्टम अधिकारी के अनुसार बरामद किए गए सोने की कीमत 33 लाख रुपये है.

आरोपी को टर्मिनल तीन से पकड़ा गया

आईजीआई एयरपोर्ट कस्टम के एडिशनल कमिश्नर डॉक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि मलेशिया के कुआलालंपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट नंबर 6E- 1822 टर्मिनल- 3 पर आई थी . इसके बाद ग्रीन चैनल में सभी यात्रियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान आरोपी पर संदेह हुआ और उसे जांच के लिए रोका गया.

सोने की किमत 33 लाख से ज्यादा

अमनदीप सिंह ने बताया कि इस दौरान जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें कई इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स निकले. जिसमें दो सीलिंग फैन, एक टेबल फैन, एक पियानो, एक म्यूजिक सिस्टम मिला. उन्होंने बताया कि जब इन सभी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की गहनता से जांच की गई तो उसके अंदर सोना बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि कुल बरामद हुआ सोना एक किलो 58 ग्राम है. जिसकी कीमत बाजार में 33 लाख 28 हजार 177 रुपये है.

आरोपी को गिरफ्तार किया गया

एडिशनल कमिश्नर का कहना है कि इस पूरे मामले में 28 वर्षीय भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे सोने की तस्करी के मामले में पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jul 15, 2019, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details