नई दिल्ली: शाहदरा जिला के गांधी नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल रवि सागर की सरकारी पिस्टल चोरी हो गई. रवि कुमार की शिकायत पर कृष्णा नगर थाना ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सरकारी रिवॉल्वर चोरी होने पर रवि सागर को निलंबित कर दिया गया है.
गांधी नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल की पिस्टल चोरी, सस्पेंड - शाहदरा जिला दिल्ली
दिल्ली के शाहदरा जिला के गांधी नगर थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल की सरकारी पिस्टल चोरी हो गई. जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है. फिलहाल कृष्णा नगर थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
गांधी नगर थाना
जानकारी के मुताबिक रवि सागर कृष्णा नगर के पुलिस क्वार्टर में रहते हैं उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है कि क्वार्टर से ही उनकी सरकारी पिस्टल किसी ने चुरा लिया है. बहरहाल कृष्णा नगर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर पिस्टल को ढूंढने का प्रयास कर रही है.