दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

तिहाड़ जेल: कैदियों के लिए नशे की गोली लेने के आरोप में फार्मासिस्ट गिरफ्तार - Tihar jail drugs case

तिहाड़ जेल में बंद कैदियों के पास नशा पहुंचाने के आरोप में तमिलनाडु स्पेशल पुलिस ने एक फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से नशे की फेमस 10 नंबर की गोलियां बरामद की गई हैं.

Pharmacist arrested for giving drugs to prisoners in Tihar jail
नशे की गोली लेने के आरोप में फार्मासिस्ट हुआ गिरफ्तार

By

Published : Dec 25, 2020, 8:37 PM IST

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद कैदियों के पास नशा पहुंचाने के आरोप में एक फार्मासिस्ट के पकड़े जाने का मामला सामने आया है. आरोपी फार्मासिस्ट के पास नशे के लिए फेमस 10 नंबर की गोली मिली है. आरोपी को तमिलनाडु स्पेशल पुलिस ने उस दौरान पकड़ा, जब आरोपी फार्मासिस्ट नशे की गोलियां कैदियों के लिए लेकर जा रहा था.

नशे की गोली लेने के आरोप में फार्मासिस्ट हुआ गिरफ्तार

दवाइयों के बीच छुपा कर ले जाता था गोली

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला तिहाड़ की जेल नंबर 1 का है, जिसकी जांच कराई जा रही है. जानकारी के अनुसार आरोपी फार्मासिस्ट नशे की गोलियों को, कैदियों को दी जाने वाली कैल्शियम और दूसरी दवाइयों के बीच छिपाकर ले जा रहा था.

शक के आधार पर रोककर की पूछताछ

दरअसल, जेल नंबर 1 के अंदर जाने से पहले ड्योढ़ी पर तैनात टीएसपी के जवानों ने उसे शक के आधार पर जांच के लिए रोका. उसके पास डॉक्टर द्वारा दिए गए पर्चे से ले जाई जा रही सभी दवाइयों का मिलान किया गया. जांच के दौरान उसके पास से जो 10 नंबर वाली मिली थी, उसका डॉक्टर द्वारा दिए गए पर्चे में मिलान नहीं हुआ.

ये भी पढ़े:-तिहाड़ जेल में चरस सप्लाई करते पकड़ा गया सिपाही

पूछताछ करने पर उसने कहा कि सब दवाइयां डॉक्टर ने ही कैदियों को देने के लिए भेजी हैं. जिसके बाद डॉक्टर से दवाइयों के बारे में बातचीत करने पर मामला साफ हो गया कि आरोपी 10 नंबर वाली नशे की गोलियां अवैध रूप से जेल के अंदर ले जा रहा था. तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार अब यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी फार्मासिस्ट इस तरह से पहले कितनी बार इन गोलियों को जेल के अंदर ले गया है और किन-किन कैदियों को यह गोली देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details