नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में चलती बस में एक युवक का मोबाइल बदमाशों ने चोरी कर लिया. बदमाश काफी संख्या में थे, इसलिए वह कुछ बोल नहीं सका. लेकिन नीचे उतरकर उसने एक टैक्सी से इस बस का पीछा शुरु किया और पीसीआर को बदमाशों की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पीसीआर ने एक बदमाश को पकड़कर विकासपुरी पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी के खिलाफ पहले से 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
चलती बस में लोगों की जेब करता था साफ इस मामले को लेकर डीसीपी शरत सिन्हा ने बताया है कि पीसीआर वैन में तैनात एएसआई राजवीर, रोहताश और सिपाही राजेश सुबह 8 बजे से रात 8 बजे की शिफ्ट में तैनात थे. सुबह 9:45 पर उन्हें एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि 'कुछ लड़कों ने एक लड़के का फोन निकाल लिया है, वह आगे बस में चल रहे हैं, वह चार पांच लोग हैं, जिसकी वजह से कॉलर उनसे कुछ कह नहीं पा रहा है'. यह सूचना मिलते ही पीसीआर की टीम कॉलर के पास रवाना हुई.
टैक्सी में किया आरोपियों का पीछा
पीड़ित ने बताया कि जेब तराश बस रूट संख्या 972 में सवार होकर उत्तम नगर की तरफ जा रहे है. जबकि वह एक टैक्सी से उनका पीछा कर रहा है. पीसीआर की टीम इस बस के पीछे लग गई. वह जब धोली प्याऊ रेड लाइट के पास पहुंचे, तो उन्होंने सामने से बस को रोक लिया. उसी दौरान पीड़ित भी मौके पर आ गया. उसने बताया कि यह वही बस है, जिसमें जेब तराश सवार थे, उन्होंने उसका मोबाइल निकाल लिया था. दरवाजे के पास खड़े होकर पुलिस टीम ने गाड़ी को रोक लिया. बस के रुकते ही उसमें से एक शख्स निकल कर भागा. पुलिस टीम भी उसके पीछे भागी और कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान जहांगीर पुरी निवासी रतन के रूप में की गई है.
दो लोगों के मोबाइल किये चोरी
पीड़ित ने अपना नाम हरिओम बताया. वह हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला है. उसने बताया कि आरोपी ने उसका वन प्लस मोबाइल चोरी किया था. आरोपी के पास से मोबाइल बरामद नहीं हुआ है. वहीं एक अन्य शख्स उत्तम नगर निवासी नाजिम भी वहां आया. उसने बताया कि उसका मोबाइल भी रतन ने ही चोरी किया है. उस समय वह बस संख्या 879 में सफर कर रहा था. वह थाने में शिकायत करने जा रहा था, लेकिन पीसीआर को देख कर वह रूक गया. पुलिस टीम ने आरोपी को विकासपुरी पुलिस के हवाले कर दिया है. इस बाबत मामला दर्ज कर विकास पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.