नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण सील हुए संगम विहार की गली नंबर-6 सहित पूरे इलाके में लॉकडाउन ठेंगे पर है. पुलिस द्वारा बार-बार लोगों से अपने घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील का भी उनपर कोई खास असर नहीं हो पा रहा है.
कई बहानों से बाहर आ रहे लोग
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भी ऐसा लगता है कि संगम विहार के लोग इसकी भयावहता को हल्के में ले रहे हैं. पुलिस की चेतावनी के बावजूद लोग भरी दोपहरी में भी घर से बाहर निकलकर कोरोना को चुनौती देते नजर आ रहे हैं.
राशन से लेकर दवाई लेने जैसे तमाम बहाने लेकर लोग सड़कों पर बेखौफ घूम रहे हैं. कुछ बच्चे भी बाहर निकलकर लॉकडाउन के उद्देश्य को कमजोर करने पर तुले हुए हैं.
रस्सी को ऊपर कर निकल रहे लोग
लक्ष्मण रेखा की तरह एक पतली रस्सी से सील की गई गली में लोग उसे ऊपर उठाकर उस दायरे से बाहर आने-जाने का क्रम चालू रखे हुए हैं. उस जगह पर किसी की निगरानी भी नहीं है. कभी-कभार बीच-बीच में पुलिस आकर देखती तो है, लेकिन सख्त रूप अख्तियार नहीं करने के चलते लॉकडाउन तोड़कर बाहर निकलने का उनका मनोबल बढ़ गया है.
लोहे का रॉड लेकर जाते हुए बच्चों के एक झुंड से बाहर निकलने का कारण पूछा तो बताया कि वो कबाड़ी को रॉड बेचने जा रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि सुरक्षा के लिहाज से अनिवार्य मास्क भी नहीं पहन रखे थे.