नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने साल 2020 में खोए हुए 233 बच्चों को परिवार से मिलाया. इसकी वजह है कि पीसीआर यूनिट लगातार 24 घंटे पेट्रोलिंग करती है.
दो साल की बच्ची को एक घंटे में मिलाया
पीसीआर की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट 24 घंटे लगातार पेट्रोलिंग करती रहती है. इसके चलते साल 2020 में पीसीआर यूनिट ने खोए हुए 233 बच्चों को परिवार से मिलाया है. डीसीपी ने बताया कि साल 2020 के पहले मामले में 2 साल की एक बच्ची को 1 घंटे के अंदर माता-पिता से मिलाया था. आखरी मामले में पुलिस ने एक सात साल के बच्चे को घर पहुंचाया, जो पिछले 24 घंटे से लापता था.