दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

पीसीआर ने पकड़ी अवैध शराब की खेप, लॉकडाउन में कर रहे थे तस्करी - etv bharat

लॉकडाउन के दौरान भी कई लोग शराब तस्करी में जुटे हुए हैं. पीसीआर गश्त के दौरान ऐसे शराब तस्करों को पकड़ने का काम कर रही है. पुलिस ने दो अलग जगहों से शराब की खेप जब्त की है. इसके साथ ही एक तस्कर को पकड़कर लोकल पुलिस को भी सौंप दिया है.

During the lockdown,  PCR team seized consignment of liquor from two different places.
पुलिस ने दो अलग जगहों से शराब की खेप जब्त की है.

By

Published : Apr 11, 2020, 11:20 AM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान भी कई लोग शराब तस्करी में जुटे हुए हैं. पीसीआर गश्त के दौरान ऐसे शराब तस्करों को पकड़ने का काम कर रही है. पुलिस ने दो अलग जगहों से शराब की खेप जब्त की है. इसके साथ ही एक तस्कर को पकड़कर लोकल पुलिस को भी सौंप दिया है.

पुलिस ने दो अलग जगहों से शराब की खेप जब्त की है.


पीसीआर टीम ने पीछा कर आरोपी को दबोचा
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार देर रात पीसीआर वैन में तैनात एएसआई राम सिंह और सिपाही विकेश नजफगढ़ अनाज मंडी के पास गश्त कर रहे थे. उन्होंने एक सेंट्रो कार को संदिग्ध अवस्था में देखा. जो उन्हें देखते ही तेज रफ्तार से जाने लगी.

इसके चलते पीसीआर को शक हुआ और उन्होंने इस गाड़ी का पीछा शुरू किया. वह जब सुरखपुर रोड के पास पहुंचे, तो चालक गाड़ी को छोड़कर भागने लगा, लेकिन पीसीआर टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया.


गाड़ी से मिली 1420 क्वार्टर अवैध शराब
पीसीआर को तलाशी में गाड़ी के अंदर से 1420 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुए. पकड़े गए शख्स की पहचान नरेंद्र उर्फ मनीष के रूप में की गई. जो जड़ौदा कला का रहने वाला है. पीसीआर ने बाबा हरिदास नगर पुलिस को इसकी जानकारी दी. उन्होंने आरोपी को अवैध शराब सहित लोकल पुलिस के हवाले कर दिया. उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.


गाड़ी छोड़कर फरार हुआ शराब तस्कर
एक अन्य मामले में शाम के समय पीसीआर की प्रखर वैन में तैनात हवलदार मुकेश और सिपाही मोहित निजामपुर गांव के पास गश्त कर रहे थे. उन्होंने एक सेंट्रो कार को तेज रफ्तार से जाते हुए देखा. उन्होंने शक होने पर पीछा कर चांदपुर गांव के पास उसे पकड़ लिया. लेकिन चालक वहां से भागने में कामयाब रहा. इस गाड़ी की तलाशी में 5 पेटी अवैध शराब मिली जिसमें 248 क्वार्टर रखे हुए थे. इस बाबत एक्साइज एक्ट का मामला कंझावला थाने में दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details