नई दिल्ली:टेम्पो में छिपाकर शराब की तस्करी कर रहे एक चालक को पीसीआर की टीम ने पकड़ा है. चालक अपनी ही सीट के नीचे शराब की खेप छुपाकर ले जा रहा था. आरोपी के टेम्पो से पीसीआर ने अवैध शराब की बोतलें बरामद की हैं. इस बाबत एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज कर समयपुर बादली पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
टेम्पो से हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, PCR टीम ने पकड़ा - Etv bharat news
टेम्पो में छिपाकर शराब की तस्करी कर रहे एक चालक को पीसीआर की टीम ने पकड़ा है. चालक अपनी ही सीट के नीचे शराब की खेप छुपाकर ले जा रहा था. आरोपी के टेम्पो से पीसीआर ने अवैध शराब की बोतलें बरामद की हैं.
अवैध शराब की तस्करी
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार दोपहर के समय पीसीआर वैन में तैनात हवलदार जगबीर और सिपाही प्रवेश को एक पीसीआर कॉल मिली. इसमें बताया गया कि एक टेम्पो से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. पीसीआर ने कॉल करने वाले शख्स से संपर्क किया. उसने बताया कि यह टेम्पो अलीपुर की तरफ जीटी रोड से जा रहा है. सूचना पर पीसीआर वैन बताए गए टेम्पो की तलाश में जुट गई. वह जब सीरसपुर के पास पहुंचे तो उन्होंने इस टेम्पो को सड़क किनारे देखा. उन्होंने तुरंत चालक को पकड़ लिया.
केबिन से बरामद हुई अवैध शराब
टेम्पो की तलाशी में ड्राइवर की सीट के नीचे से अवैध शराब की 30 बोतलें बरामद हुई. उन्होंने चालक को पकड़ लिया. जिसकी पहचान अजय कुमार के रूप में की गई. इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद समयपुर बादली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को हिरासत में ले लिया. इस बाबत एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शराब को बादली पुलिस ने जब्त कर लिया है.