नई दिल्ली:राजधानी मेंपालम इलाके में गला घोटू गैंग के दो बदमाशों ने एक शख्स का गला दबाकर उसकी जेब में रखे रुपये लूट लिए. जिसके के बाद वह मौके से फरार हो गए, लेकिन पीड़ित की कॉल मिलते ही पीसीआर टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. वहीं, एक अन्य मामले में मुंडका इलाके में रात के समय मिली परेशान महिला को पीसीआर ने लोकल पुलिस की मदद से उसके घर तक पहुंचा दिया.
तालाशी में कुछ देर बाद पुलिस टीम ने 2 लोगों को संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रैक के पास देखा. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इन्हीं बदमाशों ने उससे लूटपाट की है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को पीछा कर पकड़ लिया.
इनकी पहचान विकास और लक्ष्य के रूप में की गई है. वह राजनगर और साध नगर के रहने वाले हैं. पीसीआर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इस बाबत पालम गांव थाने में मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
भटक गई महिला को पहुंचाया घर
वहीं रात के समय पीसीआर की प्रखर वैन में तैनात सिपाही संदीप, अमित और हवलदार संजीव लाकड़ा बक्करवाला के पास गश्त कर रहे थे. उन्होंने एक महिला को परेशान हालत में देखा. पीसीआर ने महिला से बातचीत की तो उसने बताया कि वह अपनी एक दोस्त से मिलने आई थी.
यहां उनके बीच कुछ अनबन हो गई. इसके बाद वह रास्ता भटक गई है. पीसीआर ने तुरंत इसकी जानकारी मुंडका पुलिस को दी, जो मौके पर पहुंची और महिला का पता खोज कर उसे उसके घर तक पहुंचाया.