नई दिल्ली: 24 घंटे के भीतर पीसीआर ने दो अलग-अलग जगहों पर दो लड़कियों की जान बचाई. सफदरजंग एनक्लेव स्थित डियर पार्क में जहां उन्होंने एक लड़की को खुदकुशी करने से रोका तो वहीं हैदरपुर नहर में डूब रही लड़की को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई. इसके अलावा कंझावला से भारी मात्रा में अवैध शराब भी पीसीआर ने पकड़ी है.
डीसीपी शरत सिन्हा ने दी जानकारी
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार सुबह के समय पीसीआर में तैनात हवलदार विनोद और सिपाही सुभाष को कॉल मिली कि सफदरजंग एनक्लेव डियर पार्क में एक लड़की खुदकुशी कर रही है. कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि इस लड़की ने उसे फोन पर यह जानकारी दी है. वह खुद पंजाबी बाग में था और मौके पर नहीं पहुंच सकता. पीसीआर वैन तुरंत पार्क में पहुंची और लड़की की तलाश शुरू की. वहां उन्होंने एक लड़की को देखा जो झील की तरफ घूर रही थी. उन्होंने इस लड़की को समझा कर उसे झील में कूदने से रोक लिया. उसने बताया कि उसका परिवार नहीं है और वह खुदकुशी करना चाह रही थी. उसे लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
नहर में डूब रही युवती को बचाया
दूसरे मामले में रात के समय पीसीआर में तैनात हवलदार कुलदीप, सिपाही अरविंद और कृष्ण को सूचना मिली कि हैदरपुर नहर में कोई डूब रहा है. वहां पहुंच कर पीसीआर की टीम ने देखा कि एक लड़की डूब रही है. पुलिसकर्मियों ने तुरंत एक रस्सी को नहर में फेंका और वहां मौजूद एक महिला की मदद से इस लड़की को बाहर निकाला. इस महिला द्वारा युवती को सीपीआर दिया गया और फिर उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.