नई दिल्ली:पुलिस कंट्रोल रुम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है. जिसके पास से 2000 क्वार्टर शराब बरामद की गई. तस्कर की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है, जो शकरपुर के जे जे कॉलोनी का रहने वाला है.
अलीपुर: मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक शराब तस्कर को पकड़ा, 2000 क्वार्टर बरामद - दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली में शराब तस्करी के मामले लगातर सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने अवैध शराब भी बरामद की है.
ओवरटेकिंग कर पेट्रोलिंग टीम ने दबोचा
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार सब इंस्पेक्टर जय भान और एएसआई रामवीर अपने एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब वह बख्तावरपुर चौक पर पहुंचे, तो उन्होंने एक कार को संदिग्ध अवस्था में देखकर उसे चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, परंतु ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. इस पर पेट्रोलिंग टीम ने पीछा करते हुए हिरंकी रोड पर कार को ओवरटेक कर लिया और कार को रोक लिया. जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी से निकलकर भागने की कोशिश की, परंतु पुलिस ने उसे धर दबोचा.
बरामद की गई 40 कार्टून अवैध शराब
जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 40 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई, जिसमें 2000 क्वार्टर भरे हुए थे. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद अलीपुर थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शराब और गाड़ी को भी जब्त कर लिया.