दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

मुंडका: महज चंद मिनटों में 15 कारों की बैटरियों पर चोरों ने किया हाथ साफ - new delhi

मुंडका इलाके में स्विफ्ट डिजायर कार सवार हाई-फाई चोरों ने लगभग 15 कारों की बैटरियों पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए.पीड़ितों की शिकायत पर मुंडका थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर चोरों की तलाश में जुट गई है.

Outer Delhi area mundka, HiFi thieves fled after stealing the batteries of about 15 cars
सीसीटीवी में कैद चोर

By

Published : Mar 3, 2020, 11:26 PM IST

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के मुंडका इलाके में स्विफ्ट डिजायर कार सवार हाई-फाई चोरों ने लगभग 15 कारों की बैटरियों पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए. वही चोरों की यह सारी हरकतें कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

कार सवार हाई-फाई चोर

चोरों की हरकतें सीसीटीवी में हुई कैद

फ्रेंड्स एनक्लेव कॉलोनी निवासियों के मुताबिक जब वह सुबह के समय उठे तो उनकी गाड़ियों के बोनट खुले हुए मिले और गाड़ियों की बैटरी गायब मिली. जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जहां फुटेज में शातिर चोरों की हरकतें नजर आई.

कार से आए थे यह हाई-फाई चोर

लोगों के मुताबिक यह हाई-फाई शातिर चोर कॉलोनी में स्विफ्ट डिजायर कार से आए थे और महज 20 मिनटों में लगभग 15 गाड़ियों के बोनटों को खोल कर उनकी बैटरियों पर हाथ साफ कर दिया. सीसीटीवी में दिख रहे विजुअल और लोगों के मुताबिक इन चोरों ने महज 20 सेकंड में कार के बोनट को खोल कर बैटरी निकाल ली.

चोरों की हरकतों से लोग हैं हैरान

वहीं स्थानीय लोग इस बात से हैरान है कि एक बैटरी को लगाने में भी मैकेनिक को 20 से 25 मिनट लगते हैं. जबकि इन चोरों ने हर नई और पुरानी कारों के बोनट को सेकंडो में खोलकर उनकी बैटरी भी निकाल ली और आराम से फरार हो गए. जिसकी किसी को कानो कान भनक तक नहीं लगी.

पुलिस और जन प्रतिनिधियों पर लोगों का आरोप

स्थानीय लोग सुरक्षा को लेकर पुलिस समेत स्थानीय विधायक को भी आड़े हाथों ले रहे हैं. जहां लोगों के मुताबिक कई बार पुराने और मौजूदा विधायक को स्थानीय लोग कॉलोनी में गेट लगवाने के लिए कह चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी आज तक गेट नहीं लगवाया गया है. जिसके चलते इलाके में आपराधिक तत्व सक्रिय है और लोग इन शातिर चोरों से परेशान है.

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी

फिलहाल पीड़ितों की शिकायत पर मुंडका थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर चोरों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details