नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ इलाके में बदमाशों द्वारा एक 11वीं क्लास के छात्र से पिस्टल की नोक पर बाइक लूटने का मामला सामने आया है. फिलहाल, बदमाश फरार हो गया है जिसकी तलाश के लिए पुलिस जांच कर रही है.
बदमाशों ने बनाया निशाना
नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ इलाके में बदमाशों द्वारा एक 11वीं क्लास के छात्र से पिस्टल की नोक पर बाइक लूटने का मामला सामने आया है. फिलहाल, बदमाश फरार हो गया है जिसकी तलाश के लिए पुलिस जांच कर रही है.
बदमाशों ने बनाया निशाना
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पीड़ित का नाम अमन है और वह विपिन गार्डन में रहता है. अमन ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि वह अपने रिश्तेदार के साथ द्वारका सेक्टर 17 के पार्क में घूमने गया था, जब वह पार्क से बाहर आया तो उसने एक युवक को उसकी बाइक का लॉक तोड़ते हुए देखा. जब अमन ने इसका विरोध किया तो बदमाश ने अमन को गोली मारने की धमकी दी, इसी दौरान बदमाश का दूसरा साथी भी वहां आ गया और उसने अमन पर पिस्टल तान दी और बाइक की चाबी लेली.
पुलिस ने बदमाशों की शरू की तलाश
डीसीपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने द्वारका नार्थ थाने में मामला दर्ज कर, बदमाशों की तलाश के लिए छानबीन शुरू कर दी.