नई दिल्ली:राजधानी के कंझावला थाना इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. कंझावला के ही रहने वाले निखिल नाम के व्यक्ति का शव उसी के खेत में बने हुए कमरे के बाहर खून से लथपथ हालत में मिला. सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में अभी तक हमलावरों की कोई पहचान नहीं हुई है ना ही यह मालूम है कि हत्या को अंजाम देने वाले कितने संख्या में थे.ऐसे में अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
कंझावला: खेत में बने कमरे के बाहर मिला युवक का खून से लथपथ शव, गोली मारकर की गई हत्या - murder case delhi
दिल्ली के कंझावला इलाके में शनिवार को बदमाशों ने युवक की गोली मार हत्या कर दी. जिसेक बाद इलाके में हड़कंप मंच गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस भर्ती प्रतियोगिता की कर रहा था तैयारी
निखिल परिवार के साथ कंझावला स्थित बुल्ला कालोनी में परिवार के साथ राहत था. वह इन दिनों पुलिस में भर्ती होने के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस में भर्ती होने के लिए वह लगातार व्यायाम करता था और शनिवार को भी नियमित रूप से सुबह व्यायाम करने के लिए अपने खेतों की तरफ निकला, जब समय से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी वह घर वापस नहीं आया.तो ऐसे में परिवार वाले उसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच करीब साढ़े 11 बजे उन्हें घर से करीब डेढ़ दो किलोमीटर दूर स्थित खेत में बने कमरे से बाहर खून से लथपथ बेसुध हालत में पड़े देखा, मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा, तो निखिल की मौत हो चुकी थी.
फिलहाल पुलिस कई पहलुओं से पूरे मामले की जांच कर रही है. लेकिन अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लगा है. दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और जल्द से जल्द पूरे मामले को सुलझाने का दावा भी कर रही है.