नई दिल्ली: ओखला चौकी की पुलिस टीम ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है. इनके पास से एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से चार मामले सुलझाने का दावा किया हैं. आरोपियों की पहचान अजीत कुमार और साजन मुल्ला के रूप में हुई हैं. वहीं, तीसरा आरोपी नाबालिग है.
ओखलाः पुलिस ने झपटमारी में तीन पकड़े, एक नाबालिग - one minor snatcher delhi police okhla south east district
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला चौकी की पुलिस टीम ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है. इनके पास से एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान अजीत कुमार और साजन मुल्ला के रूप में हुई हैं. वहीं, तीसरा नाबालिग है.
![ओखलाः पुलिस ने झपटमारी में तीन पकड़े, एक नाबालिग Okhla Police caught three in a snatch include one minor in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9959957-583-9959957-1608567501548.jpg)
पुलिस ने झपटमारी में तीन पकड़े
पुलिस ने झपटमारी में तीन पकड़े
सूचना पर मौके पर पहुंची थी पुलिस
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना चोरी के संबंध में मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शिकायतकर्ता का मोबाइल बदमाशो ने छीना हैं. इनमें से एक को पब्लिक ने पकड़ लिया था. दो भागने में कामयाब रहे हैं. पकड़े गए आरोपी की पहचान साजन मुल्ला के रूप में हुई. आगे की जांच में अन्य आरोपी अजीत की पहचान कर पुलिस ने घर से पकड़ लिया. वहीं, तीसरे नाबालिग को भी बाद में पकड़ लिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्यवाही कर रही हैं.
TAGGED:
Okhla delhi police snatcher