नई दिल्ली:ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने ऑफिस से इंपोर्टेड कॉफी मशीन चुराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजू के रूप में की गई है. आरोपी राजू के पास से चोरी की कॉफी मशीन बरामद की गई है. पुलिस आरोपी के एक अन्य साथी विश्वजीत की तलाश कर रही है.
पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि शनिवार रात ओखला फेस दो स्थित एक कंपनी से चोरों ने विदेशी कॉफी मशीन, टेबल घड़ी, डेस्कटॉप मॉनिटर चोरी की शिकायत ओखला थाने के पुलिस को मिली थी. पुलिस कंपनी मैनेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में दो युवक सामान चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर झुग्गियों में रहने वाले एक युवक राजू को गिरफ्तार किया.