नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने अदालत के द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राम मोहन गुप्ता के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने में दो दर्जन मामलों में आरोपी माननीय अदालत के सामने हाजिर नहीं हो रहा था. जिसके बाद अदालत के द्वारा आरोपी राम मोहन गुप्ता को चेक बाउंस के मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ओखला एसएचओ संतान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी को तलाशने के लिए उसके घर पर कई बार गई, लेकिन वह नहीं मिला.
चेक बाउंस के मामले में फरार चल रहे आरोपी को ओखला पुलिस ने किया गिरफ्तार - आरोपी को ओखला पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने अदालत के द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ओखला पुलिस
आरोपी को रिमांड में भेजा गया
वहीं पुलिस ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर आरोपी को ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत के सामने पेश किया गया है. जहां आरोपी को रिमांड में भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी मोहन गुप्ता नोएडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.