नई दिल्ली/नूंह: जिले में पुलिस ने यूपी के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए है. गिरफ्तार बदमाश यूपी के मथुरा का है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया है.
अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
बता दें कि सीआईए 2 के नेतृत्व में गठित टीम ने 15 हजार के इनामी बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बदमाश से देशी तमंचा और जिंदा रौंद भी बरामद हुई है. डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल को गुप्तचर से इस बदमाश के बारे में सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर निरीक्षक विपिन कुमार प्रभारी सीआईए 2 द्वारा गुप्तचर द्वारा बताए गए स्थान से इस आरोपी की धड़पकड़ हुई है.