दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नूंह पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, आरोपी को भी दबोचा - नूंह पुलिस

नूंह पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध शराब के कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्ज से अवैध शराब की पेटियां भी बरामद की हैं.

nuh police arrested illegal alcohol smuggler
नूंह में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2020, 10:24 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: पिनगवां कस्बे के गुर्जर मोहल्ले में पिछले काफी समय से अवैध शराब बेचने का धंधा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नूंह पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की है.

नूंह पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

जांच अधिकारी एसआई मलखान सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सुरेश पुत्र पन्ना निवासी पिनगवां से 12 पेटी बीयर, 6 पेटी देसी शराब, एक पेटी अंग्रेजी शराब के अलावा अन्य ब्रांड की आठ खुली हुई बोतल बरामद की हैं.

तफ्तीश में जुटी पुलिस

नूंह पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आरोपी कितने समय से अवैध शराब बेचने का कारोबार कर रहा था. पुलिस ये भी पता लगा रही है कि अवैध शराब के कारोबार से जुड़े कितने लोग इस धंधे में शामिल थे.

गौरतलब है कि पिनगवां कस्बे के गुर्जर मोहल्ले से ये शिकायतें मिल रही थी कि यहां अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. पुलिस भी काफी समय से आरोपियों के पीछे थी. वहीं अब पुलिस ने इस धंधे में संलिप्त आरोपी को काबू कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details