नई दिल्ली/नूंह:एसपी नरेंद्र बिजारनिया के दिशा निर्देश पर पुलिस ने लूट, हत्या, रेप के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सुरेंद्र सिंह डीएसपी तावडू ने बताया कि गत मार्च माह से सितंबर माह की अवधि के दौरान जिला में पुलिस के द्वारा 50 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनपर 500 रुपये से लेकर 75000 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसके अतिरिक्त उपरोक्त अवधि के दौरान अवैध रूप से असला रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 55 मुकदमें दर्ज करके 58 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से एक पिस्तौल, दो मैगजीन पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
डीएसपी के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस के द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए 24 मुकदमे दर्ज करके 42 आरोपी गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों से 1618 किलो 294 ग्राम गांजा पत्ती , 192700 प्रतिबंधित सिरप , 26000 नशीली गोलियां और दो किलो 400 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब की तस्करी करने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 114 मुकदमे दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.