दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नोएडा: प्रेम प्रसंग में पति ने की पत्नी की हत्या, प्रेमिका भी हुई गिरफ्तार - पटपडगंज मेट्रो स्टेशन दिल्ली

नोएडा के थाना फेज 2 पुलिस ने ग्राम गेझा में हुई महिला की हत्या के षड्यंत्र में शामिल मृतक महिला के पति की महिला मित्र को दिल्ली के पटपड़गंज मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Noida police arrested wanted women in murder case in village Gejha
प्रेमिका भी हुई गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2020, 8:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:सोमवार को एक महिला की हत्या कर उसके शव को जला देने के मामले में थाना फेज 2 पुलिस ने जांच करते हुए पति सहित जहां चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं मामले में एक महिला को पुलिस ने दिल्ली के पटपड़गंज से गिरफ्तार किया है.

प्रेमप्रसंग में पति ने की पत्नी की हत्या

बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे मामला प्रेम प्रसंग का था. मृतक महिला के पति का गिरफ्तार महिला से अवैध संबंध था. जिसके कारण पति ने अपनी पत्नी की हत्या की थी. फिलहाल पुलिस ने वांछित महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

वांछित महिला भी गिरफ्तार


ग्राम गेझा में एक मामला सामने आया था, जिसमें मंजू पुत्री रिछपाल निवासी मकरेड़ा गाजियाबाद की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर शव को जला दिया था. मृतका की शादी करीब 15 वर्ष पहले हुई थी. इस संबंध में मृतका के भाई संजय ने पति महेश पुत्र सुभाष व अन्य के विरुद्ध धारा 302, 201,120बी में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मुकदमे में महेश व उसके भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

वहीं जांच के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त महेश के संबंध एक शादीशुदा महिला से थे, उस वांछित महिला को पटपड़गंज मेट्रो स्टेशन दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. यह महिला मैक्स अस्पताल दिल्ली में पेशेंट केयर की नौकरी करती थी. वहीं मुख्य अभियुक्त महेश भी एम्स अस्पताल दिल्ली में एक डॉक्टर की गाड़ी चलाता था.


पुलिस का क्या है कहना

महिला की हत्या के खुलासे में पुलिस का कहना है कि घटना के बाद जहां सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे. वहीं गिरफ्तार महिला फरार चल रही थी और जांच में पता चला था कि गिरफ्तार महिला भी हत्या करने में शामिल थी. जिसके चलते इसकी गिरफ्तारी की गई. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details