नई दिल्ली/नोएडा:लॉकडाउन के बाद लगे अनलॉक 1.0 में जहां पब्लिक का निकलना घर से शुरू हुआ. वहीं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं. लॉकडाउन के दौरान जहां वह अपने धंधे को नहीं चला पाए, वहीं अब तेजी से धंधे को बढ़ाने में लगे हुए हैं.
पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना फेस 3 में आया है. जहां पुलिस ने एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है.
गांजे के साथ एक गिरफ्तार
नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर गांजा तस्कर को गांव छिजारसी सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है. अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा सलमान पुत्र नबाब निवासी चोटपुर बहलोलपुर का है. जिससे लाकर मैं यह बेच रहा हूं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/20/27ए एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज किया है. गांजे के साथ पकड़ा गया आरोपी संजय तिवारी पुत्र मोहन चन्द है. पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय भेज दिया.
पुलिस का क्या है कहना
थाना फेस थर्ड के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह का गिरफ्तार सप्लायर के संबंध में कहना है कि पकड़ा गया आरोपी गांजा का नया सप्लायर है. इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. वहीं इसके साथी सलमान की गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है.