नई दिल्ली/नोएडा:अवैध रूप से गांजे की तस्करी और सप्लाई करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने क्षेत्र के सेक्टर 8 स्थित कोहली धर्म कांटे के पास से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक गाजा तस्कर को गिरफ्तार किया है.
नोएडा: पुलिस ने शातिर गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार - नोएडा क्राइम
नोएडा में लगातार गांजा तस्करी की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने सेक्टर 20 थाना क्षेत्र से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 4 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है.
जिसके पास से 4 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है. आरोपी गांजे की सप्लाई झुग्गियों में करने का काम करता है. जिसकी पहचान राहुल के रूप में हुई है, जो नोएडा के सेक्टर 5 का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है.
पुलिस का क्या है कहना
गांजे के साथ पकड़े गए आरोपी के संबंध में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का गांजा तस्कर है. इसके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. वही यह कहां से गाजा लाता है और कहां-कहां सप्लाई करता है, इसकी भी जांच की जा रही है.