नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 39 पुलिस ने क्षेत्र के सेक्टर 43 के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पकडे़ गए आरोपी का नाम विशाल उर्फ ढोला है.
बता दें कि आरोपी गिरफ्तारी से पूर्व किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से निकला था. जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा. पकड़ा गया आरोपी कई सालों से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. इसके द्वारा लूट और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. साथ ही आरोपी शराब तस्करी में भी जेल जा चुका है और आरोपी पर कई मामले भी दर्ज हैं.