नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. जिसकी पहचान पुलिस ने सलाउद्दीन नाम के रुप में की है.
नोएडा पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश बेहद ही शातिर है, जो लंबे समय से लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था और कई जिलों में उसके खिलाफ अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं.
नोएडा पुलिस
गिरफ्तार बदमाश बेहद ही शातिर
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश बेहद ही शातिर है, जो लंबे समय से लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था और कई जिलों में उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. इसके द्वारा कई लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया हैं. अन्य थानों से इसके और अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है.