नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज 2 पुलिस ने क्षेत्र के याकूबपुर के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की और उसकी मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी मांगी तो युवक मोटरसाइकिल के कोई भी पेपर उपलब्ध नहीं करा पाया. इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल की जांच की, तो वह चोरी की पाई गई.
जिसका दिल्ली के मयूर विहार का रजिस्ट्रेशन नंबर है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की गई थी.गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मुनीश कुमार है.