नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 24 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 35 स्थित मोरना के पास राहगीरों से लूट की वारदात को नकली पिस्टल दिखाकर अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को चेकिंग के दौरान पकड़ा है, यह अकेले जा रहे व्यक्ति को नकली पिस्टल दिखाकर उसे लूट लिया करते थे.
नोएडा सेक्टर 35 में नकली पिस्टल दिखाकर लूट करने वाले 2 गिरफ्तार - noida police
नोएडा के सेक्टर 35 में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने एक चाकू और नकली पिस्टल बरामद की है. जिसे यहां वारदात में इस्तमाल किया करते थे.
इन्होंने ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी उस समय की जब यह किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभिषेक और सिद्धार्थ के रूप में हुई है.
नकली पिस्टल दिखाकर लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के संबंध में थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि दोनों ही आरोपी काफी शातिर किस्म के बदमाश हैं. इन्होंने नोएडा में कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. इसके साथ ही एनसीआर के अन्य थानों से इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.