नई दिल्ली/नोएडा: बिना अधिकारियों के जानकारी के नोएडा के थाना सेक्टर 58 पर तैनात एक सिपाही दिल्ली के मंडावली में एक युवक को उठाने पहुंच गया. सिपाही वहां से युवक को लेकर अपने साथियों के साथ ले गई .
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात वहीं परिवार के लोगों ने 100 नंबर पर कॉल कर दिया. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर दिल्ली पुलिस पहुंची और मामले में छानबीन करना शुरू की तो कुछ ही देर बाद नोएडा का सिपाही युवक को लेकर मौके पर आ गया. वहीं दिल्ली पुलिस ने दोनों पक्षों को अपने साथ ले जाने लगी तो नोएडा के सिपाही के साथ गए दो युवक मौके से भाग निकले.
काफी जद्दोजहद के बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराकर मामला शांत कराया दिया है. वहीं नोएडा के आला अधिकारी इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहे है. बता दें कि यह मामला नोएडा के अधिकारियों के संज्ञान में तब आया, जब पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद वायरल होने लगी.
नोएडा पुलिस के साथ क्या हुआ था
थाना सेक्टर 58 में तैनात सिपाही प्रियांश मंडावली से मोहसिन नामक युवक को उठाया था. जिसकी खोड़ा में स्पेयर पार्ट्स की दुकान है, परिजनों ने दिल्ली पुलिस को कॉल किया, पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की, तभी प्रियांश अपने तीन साथी के साथ मोहसिन को वापस छोड़ने वहां पहुंचा, तभी दिल्ली पुलिस ने प्रियांश और एक युवक को पकड़ लिया. जबकि दो युवक मोके से भाग गए, काफी जद्दो जहद के बाद दोनों पक्षो का दिल्ली के मंडावली थाने में समझौता हो गया.
कैसे फैला मामला
नोएडा के सिपाही की पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो देखते ही देखते नोएडा और दिल्ली में तेजी से वायरल हो गई, जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान में लिया. बता दें कि दिल्ली के मंडावली में युवक को उठाने वाले सिपाही के बारे में जब नोएडा में पुलिस सूत्रों से इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना है कि जिस वक्त की यह घटना है, उस समय थाने से प्रियांश छुट्टी पर था.
पुलिस का कहना
नोएडा पुलिस के आला अधिकारियों का सिपाही द्वारा अपहरण किए जाने के मामले में कहना है कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है और इस मामले में जांच कर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.