दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

पलवल गैंगरेप: तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, चारों आरोपी गिरफ्त से बाहर

4 दिसंबर की रात हथीन में 4 दरिंदों ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया था. तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

no accused arrested after three days of palwal gangrape
पलवल गैंगरेप

By

Published : Dec 7, 2019, 9:08 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:राजधानी दिल्ली के सटे फरीदाबाद के पलवल में तीन दिन से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी पलवल गैंगरेप मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. पहचान होने के बाद भी आरोपियों अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

पलवल गैंगरेप में अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं

3 महीने में दूसरी बार नाबालिग से गैंगरेप

आरोप है कि 4 दरिंदों ने 17 साल की नाबालिग का अपहरण किया और फिर खेत में ले जाकर गैंगरेप किया. हैरानी की बात तो ये है कि अगस्त 2019 को भी इन्हीं आरोपियों ने नाबालिग का गैंगरेप किया था. पुलिस ने तब मामला तो दर्ज किया था, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाकर उसे रद्द कर दिया था.

4 युवकों पर रेप का आरोप

इस बार भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. दरिंदों ने 4 दिसंबर की रात को वारदात को अंजाम दिया. नाबालिग घर से बाहर शौच के लिए निकली थी. उसी दौरान रुपड़ाका गांव निवासी अल्ताफ, सरफराज उर्फ सफ्फू, इरशाद उर्फ मंगली और सौयब ने नाबालिग का अपहरण किया और उसे खेतों में ले जाकर गैंगरेप किया.

तीन दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

पीड़िता ने घर आकर परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी. महिला थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल तो पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details