नई दिल्ली: द्वारका साउथ थाना की पुलिस ने नई दिल्ली ट्रैफिक डीसीपी के पीए को महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ अलग-अलग पांच महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दी थी. जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर शनिवार को आरोपी सब इंस्पेक्टर पुनीत ग्रेवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी पुनीत तत्काल स्पेशल सेल में तैनात है. अगस्त माह में नई दिल्ली ट्रैफिक डीसीपी शंकर चौधरी के पीए आशीष रस्तोगी हाथ टूट जाने के बाद मेडिकल लीव पर चले गए थे. इसके बाद उनके लौटने तक के लिए पुनीत को काम देखने के लिए बुलाया गया था.
शिकायतों की हुई जांच