नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने की पुलिस ने अलग-अलग मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्राणनाथ, संजीव कुमार, जितेंद्र और परविंदर के रूप में की गई है. नई दिल्ली के डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने पीओ घोषित कर रखा है.
मंदिर मार्ग थाने की पुलिस ने चार भगोड़े को किया गिरफ्तार - पीओ
नई दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने की पुलिस को चार भगोड़े को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. आरोपियों को को पटियाला हाउस कोर्ट ने पीओ घोषित कर रखा है.
दरअसल आरोपी प्राणनाथ, धर्मेंद्र सिंह के फर्जी नाम के आधार पर जर्मनी का वीजा प्राप्त करने के लिए सरबजीत नाम के व्यक्ति का यूज किया था. उसी मामले में आरोपी प्राणनाथ को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी प्राणनाथ को पीओ घोषित कर रखा है.
दूसरे आरोपी संजीव कुमार और जितेंद्र कुमार को भी पटियाला हाउस कोर्ट ने पीओ घोषित कर रखा है. वहीं आरोपी परविंदर को 2019 में पटियाला हाउस कोर्ट ने पीओ घोषित किया था. फिलहाल गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. बता दें कि मंदिर मार्ग थाने की पुलिस ने अब तक 51 पीओ को गिरफ्तार किया.