नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने महिला के बैग से चोरी करने के आरोप में एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के पास से चुराया गया मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तेजवीर के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के गढ़वाल कॉलोनी मेहरारु का रहने वाला बताया जा रहा है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि इग्नू नेब सराय निवासी रश्मि कुमारी ने नेब सराय थाने में 12 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि सीएनजी पंप से नेब सराय के लिए एक ऑटो से यूको बैंक गई थी.ऑटो से उतर उन्होंने ऑटो चालक को किराया दिया और जल्दी में अपना पर्स चेक किए बिना चली गई. बाद में जब उन्होंने अपना पर्स चेक किया, तो पर्स के अंदर रखा मोबाइल गायब था.