दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली: नारकोटिक्स स्क्वायड के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर - delhi crime

दिल्ली में शराब और गांजा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में आउटर डिस्ट्रिक्ट के नारकोटिक्स स्क्वायड टीम ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 560 ग्राम गांजा भी बरामद किया है.

Narcotis squard of Delhi arrested hemp smuggler in Outer District
गांजा तस्कर

By

Published : Jul 18, 2020, 1:04 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में आउटर डिस्ट्रिक्ट के नारकोटिक्स स्क्वायड की पुलिस टीम ने गांजा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी डॉक्टर अ. कोन के निर्देश पर नारकोटिक्स की टीम ने सुल्तानपुरी इलाके में ट्रैप लगाकर आरोपी मनजीत को पकड़ने में कामयाबी पाई है.

नारकोटिक्स स्क्वायड के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर

छोटे-छोटे पैकेट में भरकर बेचता था गांजा

एसीपी ऑपरेशन की देख-रेख में इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र, एसआई सेशन, बलजीत, कांस्टेबल संजीव जाखड़ और अनिल की टीम को इसके बारे में जानकारी मिली थी कि यह कहीं से गांजा खरीदने के बाद उसके छोटे-छोटे पैकेट बनाकर आगे बेचता है. पूछताछ में पता चला कि इसके ऊपर पहले से ही राज पार्क और अमन विहार थाने में दो मामले दर्ज हैं.



बरामद किया 560 ग्राम गांजा

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पहले शराब बेचता था, लेकिन ज्यादा कमाई ना होने के कारण उसने फिर शराब के साथ-साथ गांजा बेचने का भी धंधा शुरू कर दिया. इसके पास से फिलहाल 560 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. आगे की छानबीन कर पुलिस इसके साथी के बारे में पता लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details