नई दिल्ली:राजधानी केसाउथ दिल्ली की नारकोटिक्स स्क्वायड टीम ने स्मैक तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राहुल के रूप में की गई, जो कि मजनू का टीला,दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है.
साउथ दिल्ली: नारकोटिक्स स्क्वायड टीम ने 29 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी किया गिरफ्तार - साउथ दिल्ली
दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच साउथ दिल्ली की नारकोटिक्स स्क्वायड टीम ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
![साउथ दिल्ली: नारकोटिक्स स्क्वायड टीम ने 29 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी किया गिरफ्तार Narcotics squad team arrested an accused with 29 grams of smack in South Delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8596395-675-8596395-1598628666819.jpg)
इस मामले मेंडीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक स्मैक तस्कर पुष्पा भवन अंबेडकर नगर के पास आएगा. इनपुट के आधार पर इंस्पेक्टर पीके झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और आरोपी को 29 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं बरामद किए गए स्मैक की कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है.
साथ ही आपको बता दें कि अंबेडकर नगर थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी और भी कई मामले का खुलासा कर सकता है.