दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

25 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार - दिल्ली में 25 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

नारकोटिक्स सेल ने हेरोइन की तस्करी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है.

Narcotics cell
नारकोटिक्स सेल

By

Published : Dec 4, 2020, 8:01 PM IST

नई दिल्लीःक्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने हेरोइन की तस्करी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान विनोद उर्फ बब्बी के रूप में हुई है. आरोपी के पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ पहले से विभिन्न थानों में 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

नारकोटिक्स सेल ने 25 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर किया गिरफ्तार

जीटीबी एनक्लेव व एमएस पार्क में कर रहा था सप्लाई

डीसीपी राकेश पवारिया के अनुसार, ड्रग्स तस्करी को ध्यान में रखते हुए नारकोटिक्स सेल की टीम काम कर रही थी. इस दौरान पता चला कि जीटीबी एनक्लेव और एमएस पार्क इलाके में हेरोइन की सप्लाई हो रही है. एएसआई अब्दुल हकीम को पता चला कि विनोद उर्फ बब्बी नामक युवक नंद नगरी के पास हेरोइन सप्लाई करने के लिए आया है.

जानकारी पर इंस्पेक्टर राकेश दुहान की देखरेख में नारकोटिक्स सेल की टीम ने छापा मारकर विनोद उर्फ बब्बी को गिरफ्तार कर लिया. सख्ती से पूछताछ पर उसने बताया कि हेरोइन की सप्लाई करने के लिए आया था. उसकी जेब से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. इस बाबत क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.


जीटीबी एनक्लेव थाने का घोषित बदमाश है आरोपी

आरोपी विनोद ने पुलिस को बताया कि वह जीटीबी एनक्लेव पुलिस थाने का घोषित बदमाश है. उसके खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह पहले अवैध शराब बेचता था, लेकिन जल्द रुपये कमाने के लिए ड्रग्स की सप्लाई करने लगा. उसके खिलाफ गांधीनगर, दिलशाद गार्डन, तिलक मार्ग, जीटीबी एनक्लेव, आनंद विहार, नंद नगरी, सीमापुरी, आईपी स्टेट आदि थानों में मामले दर्ज हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details