दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली: नारायणा थाने की पुलिस ने दो बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया - शक्ति मंदिर नारायणा

नारायणा थाने की पुलिस ने लावारिस हालत में पड़े दो बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने में सफलता हासिल की है.

Police of Naraina Police introduced 2 children to their families
नारायणा पुलिस

By

Published : Oct 22, 2020, 2:48 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी के नारायणा थाने की पुलिस ने लावारिस हालत में पड़े दो बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने में सफलता हासिल की है. नारायणा थाने के एसएचओ समीर श्रीवास्तव ने बताया हैं कि बुधवार शाम करीब 7:30 बजे नारायणा थाने के पुलिसकर्मी नारायणा मार्केट में गश्त कर रहे थे. तभी दो छोटे बच्चों को उन्होंने देखा, उनके पास जाकर उनका नाम पूछा, बच्चों ने अपना नाम कृष्णा और रिद्धांस बताया, उनकी उम्र 3 से 4 साल के बीच की थी.

पुलिस ने दो बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया

परिजन बच्चों को पाकर खुश

जिसके बाद दोनों बच्चों के परिजनों की पहचान के लिए एक टीम का गठन किया. जिसके बाद स्थानीय निवासियों की मदद से बच्चों के माता-पिता और निवास का पता लगाने का प्रयास किया. काफी कोशिश के बाद दिल्ली पुलिस शिव शक्ति मंदिर नारायणा पर पहुंची और वहां पर दोनों बच्चों की माताएं मिल गईं. पता चला कि दोनों बच्चे मंदिर से ही अपने माता-पिता से अलग हो गए थे. कृष्णा की उम्र 4 साल और वहीं रिद्धांस की उम्र 3 साल 7 महीने है, परिजन लगातार अपने बच्चे को पाकर खुश हैं और नारायणा थाने की पुलिस का आभार जता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details