नई दिल्ली:राजधानी केनांगलोई थाने की हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है और इसके पास से हथियार भी बरामद किए गए. गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान देशराज उर्फ देशू के रूप में हुई है, जो किराड़ी सुलेमान नगर का रहने वाला है.
बदमाश चढ़ा नांगलोई पुलिस के हत्थे
पुलिस ने व्यक्ति को धर दबोचा
डीसीपी डॉ.अ.कोन के अनुसार, एसएचओ विशुद्धानंद झा की देख-रेख में हाईवे पेट्रोलिंग नंबर 5 पर हेड कांस्टेबल नौशाद अली और कॉन्स्टेबल मनदीप की टीम पेट्रोलिंग करते हए कमरुद्दीन नगर बस स्टैंड के पास पहुंची. तभी उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जो पुलिस को देखते ही भागने लगा, लेकिन पेट्रोलिंग स्टाफ ने 500 मीटर तक पीछा कर व्यक्ति को धर दबोचा. जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. जिसके बाद नांगलोई थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया गया.
22 में से 14 मामले केवल चोरी के हैं दर्ज
जानकारी के अनुसार, यह एक एक्टिव क्रिमिनल है और इस पर अलग-अलग थानों में 22 मामले दर्ज हैं, जिसमें सबसे अधिक 14 मामले चोरी के हैं. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.