नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मोती नगर में लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक ट्रांसपोर्टर का काम करता है और घटना वाली रात को वह अलग-अलग जगहों से पैसे लेकर ड्राइवर को देने जा रहा था. तभी मोती नगर इलाके में कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और उससे पैसे लूट लिए.
लूट का विरोध करने पर हत्या इस दौरान विरोध करने पर चाकू मारकर जितेंद्र की हत्या भी कर दी गई. जितेंद्र को चाकू लगने के बाद वह सड़क किनारे पड़ा था, तभी किसी राहगीर ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जितेंद्र को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक जितेंद्र बुराड़ी इलाके का रहने वाला है और आजादपुर सब्जी मंडी में हेमकुंड ट्रांसपोर्ट के यहां मुनीम के तौर पर काम करता था. घटना वाली रात वह पैसे कलैक्ट कर ड्राइवर को देने जा रहा था. इस दौरान मृतक के पास से करीब सवा दो लाख रुपये लूट लिए गए. मृतक ने एक जगह से 32 हजार और एक जगह से 1,83,000 रुपये कलेक्ट किए थे.
आरोपी की जल्द गिरफ्तारी
वेस्ट जिले के डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार बदमाशों के बारे में कुछ सुराग हाथ लगा है. इसी आधार पर टीम बनाकर अपराधियों को पकड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है. डीसीपी के मुताबिक पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.