दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

त्रिलोकपुरी कांड: सट्टा, गांजा, चरस सहित अवैध कारोबार का विरोध करने पर की हत्या - गोलीबारी में युवक की मौत त्रिलोकपुरी पूर्वी दिल्ली

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना अंतर्गत त्रिलोकपुरी में शनिवार रात खूनी झड़प में कई लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया, जहां एक की शख्स की मौत हो गई.

Murder for opposing illegal business including speculative, ganja, charas in Tirlokpuri of East Delhi
त्रिलोकपुरी कांड

By

Published : Dec 27, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 8:27 PM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना अंतर्गत त्रिलोकपुरी इलाके में शनिवार रात को हुई गोलीबारी में शाहिद नाम के युवक की मौत के बाद पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

शाहिद के परिजनों का आरोप है कि सट्टा गांजा चरस सहित अवैध कारोबार का विरोध करने पर उसके पड़ोस में रहने वाले मन्नान और उसके साथियों ने उनके परिवार पर हमला किया. इस हमले में शाहिद की मौत हो गई. जबकि बच्चे महिला सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल है.

अवैध कारोबार का विरोध करने पर की हत्या

ये भी पढ़े:-सट्टे के धंधे में बादशाहत कायम करने के लिए खूनी झड़प, एक की मौत-कई घायल

गौरतलब है कि बीती रात करीब 10:00 बजे त्रिलोकपुरी के 27 ब्लॉक में दो गुटों के बीच पहले पथराव हुआ. उसके बाद जमकर गोलियां चली. इस गोलीबारी में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए. इसके साथ ही करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग छर्रे और पत्थर से घायल हुए. हालांकि पुलिस का कहना है कि दो पड़ोसियों के बीच का यह झगड़ा है, इन दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी पहले भी इनके बीच झगड़ा हो चुका है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 8:27 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details